
अधिवक्ता सुरक्षा अधिनियम हस्ताक्षर अभियान में होगी तेजी
लालगंज, प्रतापगढ़। अधिवक्ता सुरक्षा अधिनियम के चरणबद्ध आंदोलन की रूपरेखा को लेकर शुक्रवार को यहां रूरल बार एसोशिएसन तहसील इकाई की बैठक हुई। बैठक को संबोधित करते हुए एसोशिएसन के राष्ट्रीय अध्यक्ष ज्ञानप्रकाश शुक्ल ने कहा कि अधिवक्ता सुरक्षा अधिनियम की मांग को लेकर आगामी दस जून तक तहसील एवं जिला मुख्यालयों पर राष्ट्रपति को संबोधित हस्ताक्षर अभियान को और प्रभावी बनाया जाएगा। उन्होनें कहा कि दस जून के बाद प्रदेश के जिला मुख्यालयों पर अधिवक्ता सुरक्षा अधिनियम की मांग को लेकर एक दिवसीय धरना प्रदर्शन करेंगे। बैठक में महासचिव अनिल त्रिपाठी महेश ने कहा कि हस्ताक्षर अभियान को पूर्ण कराकर इसे जुलाई माह में नई दिल्ली में एसोशिएसन का प्रतिनिधिमण्डल राष्ट्रपति को सौपेगा। बैठक की अध्यक्षता संयुक्त अधिवक्ता संघ के पूर्व अध्यक्ष विकास मिश्र व संचालन तहसील इकाई अध्यक्ष सुमित त्रिपाठी ने किया। इस मौके पर विपिन शुक्ल, शिव नारायण शुक्ल, रामकिंकर शुक्ल, सत्येन्द्र श्रीवास्तव, संतोष पाण्डेय, शिवप्रसाद यादव, पारसनाथ सरोज, मो. ईसा, प्रभाकर पाल, अमरनाथ यादव, शैलेन्द्र शुक्ल, संतोष सिंह, लालता प्रसाद पाण्डेय, शिवेन्द्र तिवारी आदि अधिवक्ता रहे।