
रीवा न्यायालय परिसर में अधिवक्ताओं नें युवक को पीटा, वीडियो बना रहे पत्रकार से भी की मारपीट ?
रीवा कोर्ट परिसर में वकील साहब लोग किसी कारणवस एक व्यक्ति की पिटाई कर रहे थे पिटाई काफी देर से चालू थी वही कुछ पत्रकार वीडियो बना लिये जिस कारण कानून के पंडित जी लोग नाराज होते हुए एक वीडियो जर्नलिस्ट की बेदम पिटाई कर दिया शायद लोगो को न्याय दिलाने वाले अधिवक्ता जी खुद न्याय करने लगे थे जिसका वीडियो बनता देख सारी कानून की धारा कई लोग मिलकर पढ़ा दी है अब कानून के रक्षक साहब के यहां शिकायत दर्ज करवाई गई है एक दिन फिर उस न्ययालय के अंदर फरियादी को आना पड़ेगा और कोई अधिवक्ता क्या अपने साथी कानून के विद्वान के विरोध में दूसरा अधिवक्ता न्याय कर पायेगा यह तो भविष्य बताएगा ?पर क्या न्यायालय परिसर के अंदर इस तरह की हरकत विद्वानों को शोभा देती है ।