
अधीर चौधरी निर्णय लेने वालों में से नहीं हैं! कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने ममता के पक्ष में खड़े होकर अधीर पर हमला बोला .
निज संवाददाता :- मल्लिकार्जुन खड़गे ने ममता बनर्जी के साथ खड़े होकर अधीर चौधरी को कड़ी चेतावनी दी। उन्होंने साफ किया कि अगर किसी को आलाकमान के फैसले से दिक्कत है तो वह जा सकता है.
खड़गे ने शनिवार को लखनऊ से अधीर को संदेश भेजा कि हाईकमान के निर्देशों का पालन करें अन्यथा उन्हें बाहर जाना होगा. कांग्रेस अध्यक्ष को लेकर अधीर की प्रतिक्रिया थी कि वह भी आलाकमान के सदस्य हैं. वह कार्यसमिति में भी हैं.
राजनीतिक हलकों का दावा है कि हाल ही में भारत गठबंधन को ममता के बाहर से समर्थन को लेकर खड़गे-अधीर टकराव सामने आया है. हालांकि, 24 घंटे के भीतर ही तृणमूल नेता बाहरी समर्थन संबंधी अपनी टिप्पणी से पीछे हट गईं. उन्होंने तमलू से कहा कि उन्होंने भारत गठबंधन बनाया है। और इस गठबंधन में तृणमूल पूरी तरह से शामिल है.
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अधीर चौधरी ने भारत गठबंधन को बाहरी समर्थन संबंधी ममता की टिप्पणियों की आलोचना की। और उससे कांग्रेस अध्यक्ष नाराज हैं. पत्रकारों के सवालों के जवाब में मल्लिकार्जुन खड़गे ने अधीर के ममता विरोध को नजरअंदाज करते हुए कहा, अधीर रंजन चौधरी ऐसे व्यक्ति नहीं हैं, जिनका मूल्यांकन किया जाए। मैंने कहा, हम हाईकमान हैं. हम जो भी निर्णय लेंगे, हमें उसे स्वीकार करना होगा।’
अगर किसी को यह स्वीकार नहीं है तो वह जा सकता है।’ दूसरे शब्दों में, अधीर चौधरी यह तय करने वाले व्यक्ति नहीं हैं कि चुनाव के बाद भारत की सरकार बनने पर ममता बनर्जी की पार्टी रहेगी या नहीं, कांग्रेस अध्यक्ष ने स्पष्ट रूप से कहा।