
*अपर पुलिस अधीक्षक ने मोटरसाइकिल से भ्रमण कर दिया सुरक्षा का एहसास*
अंबेडकरनगर । जनपद अंबेडकर नगर के अपर पुलिस अधीक्षक विशाल पांडेय ने अलीगंज व बुनकर नगरी में रूट मार्च कर आम जनों को पूर्ण सुरक्षा विश्वास दिलाते हुए अपराधियों को जनपद छोड़ने की सख्त चेतावनी दिया। अपर पुलिस अधीक्षक विशाल पांडेय ने कहा की असामाजिक व अराजकता फैलाने वाले तत्वों के विरुद्ध कठोर विधिक कार्रवाई की जाएगी। अपर पुलिस अधीक्षक विशाल पांडेय ने थानाध्यक्ष को निर्देशित किया कि क्षेत्र में भ्रमणशील रहकर सुरक्षा व्यवस्था को बनाए रखें। इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। अपर पुलिस अधीक्षक ने जनपद वासियों से अपील किया कि त्योहार के दौरान सदभाव एवं सौहार्द को बनाए रखें।