
अतिरिक्त जिला कलेक्टर ने बिजली विभाग के अधिकारियों की ली बैठक गर्मी में विद्युत आपूर्ति पर विशेष फोकस रखने के लिए निर्देश
सतर्कता दल अभियान चलाकर कर अवैध विद्युत कनेक्शन काटे
जैसलमेर,12 मई। अतिरिक्त जिला कलेक्टर मुन्नीराम बगड़िया ने रविवार को विद्युत विभाग के अधिकारियों की बैठक ली एवं विद्युत अभियंताओं को निर्देश दिए कि वह इस भीषण गर्मी में विद्युत आपूर्ति व्यवस्था पर विशेष फोकस रखें एवं यह सुनिश्चित करें कि विद्युत आपूर्ति निर्बाध रूप से हो। उन्होंने सहायक अभियंताओं को निर्देश दिए कि वह फील्ड में गर्मी के मौसम में भ्रमण पर विशेष जोर रखें एवं जहां से भी विद्युत व्यवधान की सूचना मिले वहां तत्काल ही टीम भेजकर विद्युत आपूर्ति को सुचारू बनाएं ताकि ग्रामीणों को विद्युत की समस्या नहीं रहे। इसके साथ ही विद्युत आपूर्ति पूरे वोल्टेज के साथ करने पर जोर दिया एवं कहा कि जिन क्षेत्रों में कम वोल्टेज से विद्युत सप्लाई की सूचना मिले वहां टीम भेज कर पूरे वोल्टेज के साथ विद्युत आपूर्ति करवाना सुनिश्चित करावे।
*पेयजल स्कीम पर निर्बाध हो विद्युत आपूर्ति*
उन्होंने विद्युत विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए की वह पेयजल विभाग के नलकूपों पर विद्युत आपूर्ति निर्बाध करें इस पर विशेष सतर्कता बरते ताकि कहीं पर भी इस भीषण गर्मी में जलापूर्ति व्यवस्था बाधित न हो।
*सतर्कता दल चलाएं विशेष अभियान अवैध कनेक्शन काटे*
अतिरिक्त जिला कलेक्टर ने अधीक्षण अभियंता विद्युत को निर्देश दिए की विद्युत विभाग की विजिलेंस टीम को सतर्क करें एवं उन्हें निर्देशित करें कि वे गर्मी में विशेष अभियान चलाकर नलकूपों की जांच भी औचक कराएं एवं कहीं पर भी अवैध कनेक्शन या अवैध ट्रांसफार्मर हो उसकी धरपकड़ कर संबंधित के खिलाफ कार्रवाई करें एवं उनसे जुर्माना राशि वसूल करावे।
उन्होंने यह भी हिदायत दी की कहीं पर भी अवैध विद्युत कनेक्शन तथा विद्युत चोरी की सूचना मिली एवं उसकी जांच में किसी भी विद्युत कर्मी की मिली भगत पाई गई तो उसके खिलाफ भी अनुशासनात्मक कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।
उन्होंने विद्युत चोरी के मामलों को इस अभियान के दौरान पकड़ने पर विशेष जोर दिया । उन्होंने अधीक्षण अभियंता को निर्देश दिए की वह सहायक अभियंताओं के साथ ही फील्ड स्टाफ को गर्मी के सीजन में फील्ड में अधिकतर भ्रमण पर रहे एवं विद्युत समस्याओं के प्रति विशेष चौकसी बरते। यह भी हिदायत दी कि वे अपने सूचना तंत्र को मजबूत करें एवं क्षेत्र से विद्युत कर्मियों की तरफ से विद्युत समस्या की सूचना मिले।
अधीक्षण अभियंता जे.आर. गर्ग ने बैठक में जिले में हो रही विद्युत आपूर्ति व्यवस्था के बारे में पूरी जानकारी दी एवं सहायक अभियंताओं को निर्देश दिए कि वे गर्मी में विद्युत आपूर्ति व्यवस्था के प्रति पूर्ण चौकसी रखें एवं इस भावना से कार्य करें कि लोगों को बिजली की सप्लाई पूरे वोल्टेज के साथ मिले एवं जहां से भी विद्युत समस्या की सूचना मिले वहां तत्काल उसका निस्तारण कर लोगों को बेहतर विद्युत सेवाएं प्रदान करें बैठक में सहायक अभियंता जैसलमेर मोहनगढ़ चांधन फतेहगढ़ भी उपस्थित थे।