
विजद प्रत्याशी दीपाली दास के पक्ष में अभिनेत्री भाग्यश्री व नील नितिन मुकेश ने किया रोड शो
झारसुगुड़ा बीजद प्रार्थी दीपाली दास के लिए चुनावी प्रचार में आए हिंदी फिल्म जगत की जानी-मानी अदाकारा व मैंने प्यार किया फिल्म फेम भाग्यश्री के साथ एक और सिने स्टार नील नितिन मुकेश ने झारसुगुड़ा शहर में रोड शो किया स्थानीय मनमोहन एमीस्कूल मैदान से शाम 7:00 बजे रोड शो शुरू हुआ इसमें एक सजी-धजी खुली जीप में दोनों फिल्म कलाकारों के साथ बीजद प्रत्याशी दीपाली दास बरगढ़ लोकसभा प्रत्याशी परिणीता मिश्रा युवा नेता विशाल दास भी खड़े होकर लोगों का अभिभावक करते चल रहे थे रोड शो में सैकड़ो की संख्या में लोगों का हुजूम शामिल था रोड शो स्कूल मैदान से निकलकर धर्मशाला चौक मारवाड़ी पाड़ा झंडा चौक स्टेशन चौक पुराना बस्ती चौक पुराना बस स्टैंड चौक बहरामॉल किसान चौक मुंबई चौक से बी टी एम तक गया सभी जगह बड़ी संख्या में लोग अपने पुष्प बरसा कर वह फूल माला पहनकर दोनों कलाकार व दीपावली दास का स्वागत किया झंडा चौक सहित अन्य स्थानों पर भाग्यश्री वह नील नितिन मुकेश ने दीपाली दास व परिणीता मिश्रा के पक्ष में मतदान करने की अपील की झंडा चौक पर भाग्यश्री ने मैंने प्यार किया फिल्म का गाना गया वह भाग्यश्री ने कहा कि उनका दीपावली के परिवार से 10 वर्षों से अधिक संबंध है वही नील नितिन मुकेश ने अपने पिता का फेमस गाना ढूंढता हूं यहां व वहां गाकर लोगों की खूब वाह वही लूटी युवा बीजद नेता विशाल दास व दीपाली दास ने भी लोगों से अपने पक्ष में मतदान करने की अपील की इसका संचालन विजद अध्यक्ष संदीप अवस्थी ने किया इससे पहले दोनों फिल्म कलाकारों ने झारसुगुड़ा ब्लाक के एच काटा पाली में एक रोड शो कर झारसुगुड़ा विधानसभा सीट पर विजद प्रत्याशी दीपाली दास व बरगड़ लोकसभा सीट से बी ज द प्रत्याशी परिणीता मिश्रा के पक्ष में मतदान करने का अपील की इन फिल्मी कलाकारों की एक झलक पाने के लिए लोग आतुर दिखे