
पुलिस मुख्यालय भोपाल द्वारा नाबालिग बालक-बालिकाओं की दस्तयाबी हेतु चलाये गए ऑपरेशन मुस्कान के तहत की गई कार्यवाही
श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय सुधीर अग्रवाल जी के कुशल निर्देशन,अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मैहर मुकेश वैश्य एवं नगर पुलिस अधीक्षक मैहर राजीव पाठक के मार्गदर्शन तथा थाना प्रभारी बदेरा निरीक्षक आदित्य सेन के नेतृत्व में हमराही स्टाफ के साथ कि गयी कार्यवाही-
*घटना विवरण-* दिनाँक 19/03/24 को फरियादी परिवर्तित नाम ममता निवासी ग्राम भदनपुर थाना बदेरा की थाना में रिपोर्ट की कि मेरी बेटी परिवर्तित नाम रोसनी घर से बिना बताए निकली थी जो बाद वापस लौटकर नहीं आयी तब मैं नात रिस्तेदारी में फोन लगाकर तलाश किया किन्तु मेरी बेटी का कोई पता नहीं चला है। जिस पर से थाना में अपराध क्र 67/24 धारा 363 ता हि का कायम कर विवेचना में लिया गया।मामला नाबालिग बालिका का होने से थाना प्रभारी बदेरा द्वारा सक्रियता के साथ गुमशुदा की तलाश हेतु सायबर से जानकारी लेकर अलग-अलग टीम रवाना करते हुए गुमशुदा की पता तलाश कर गुमशुदा को दस्तयाब कर 20/5/24 को परिजनों को सुपुर्द किया गया।
*सराहनीय भूमिका -*
निरीक्षक आदित्य सेन सउनि उदय नारायण सिंह सउनि गंगादीन वर्मा प्रधान आरक्षक सुरेंद्र द्विवेदी आरक्षक प्रकाश कुशवाहा आरक्षक जीतेन्द्र गुर्जर महिला आरक्षक राज नंदनी यादव