
चोरी के घण्टे समेत देशी बम के साथ आरोपी धराया, गया जेल
लालगंज, प्रतापगढ़। सांगीपुर पुलिस ने चोरी की घटना में एक आरोपी को गुरूवार को धर दबोचा। थाने के दरोगा ज्ञानेन्द्र कुमार फोर्स के साथ गश्त पर निकले थे। इस बीच थाना क्षेत्र के तारापुर गांव के दुर्गा माता मंदिर के समीप एक संदिग्ध पुलिस के हत्थे चढ़ गया। पकड़े गये आरोपी अंतू थाना के रायचंदपुर मदारीपुर निवासी खेलावन सिंह के पुत्र प्रदीप सिंह की तलाशी ली गयी तो उसके पास से चोरी किया गया तीन घण्टा व दो देशी बम बरामद हुआ। पुलिस ने आरोपी के पास से मिली एक बाइक को भी एमबी एक्ट में सीज कर दिया। आरोपी को पूछताछ के बाद पुलिस ने जेल भेज दिया।