A2Z सभी खबर सभी जिले कीउत्तर प्रदेश

दिल्ली से चांदूपुर आए युवक की नहर में नहाते समय डूबने से मौत

पीलीभीत। दिल्ली से दो अन्य दोस्तों के साथ माधोटांडा क्षेत्र के चांदूपुर गांव स्थित दोस्त के घर आए एक युवक की करेलिया पुल के निकट खारजा नहर में नहाते समय डूबने से मौत हो गई। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने गोताखोरों की मदद से शव को नहर से बाहर निकाला।
दिल्ली के रोहिणी सेक्टर 23 निवासी मो. शादाब (22) क्षेत्र के ही अपने दो साथियों प्रवेश (22) और बिक्कू (21) के साथ माधोटांडा क्षेत्र के गांव चांदूपुर निवासी दोस्त आकाशदीप के घर आया था। तीनों दोस्त बुधवार को सुबह छह बजे ट्रेन से बरेली तक आए। इसके बाद बस और निजी वाहनों से करीब आठ बजे गांव पहुंच गए। कुछ देर घर पर रुकने के बाद करीब साढ़े दस बजे तीनों दोस्त घूमने के लिए बाइक से निकल गए। गांव से बाहर निकलते ही करेलिया पुल के निकट खारजा नहर में कुछ युवकों को नहाता देख शादाब ने बाइक रुकवाई। तैराकी जानने की बात कहकर नहाने का इरादा जताया। बाद में नहाने के लिए शादाब नहर के पानी में उतर गया, जबकि अन्य साथी बाहर ही खड़े रहे। इसी दौरान गहरे पानी में जाने से शादाब डूबने लगा। यह देखकर उसके साथियों ने शोर मचाकर अन्य लोगों को बुलाया। डायल 112 को भी सूचना दी गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर गोताखोरों को बुलाया। करीब 20 मिनट बाद युवक को बाहर निकाला गया। बाद में सीएचसी पूरनपुर ले जाने पर चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
दोस्तों ने मृतक युवक के परिजनों को फोन कर घटना की जानकारी दी।

एसओ अचल कुमार ने बताया कि नहाते समय युवक की डूबकर मौत हुई है। परिजनों को सूचित कर दिया गया है।

AKHAND BHARAT NEWS

AKHAND BHARAT NEWS
Back to top button
error: Content is protected !!