
फंदा लगाकर किशोरी ने की आत्महत्या, कोहराम
लालगंज, प्रतापगढ़। अज्ञात कारणों से किशोरी ने शनिवार को घर के अंदर कमरे मे पंखे के हुक में लटक कर आत्महत्या कर ली। सांगीपुर थाना क्षेत्र के देउम पूरब सेमरी निवासी हरिलाल की पुत्र सुशीला 17 ने कमरे के अंदर पंखे के हुक में दुपटटे से फांसी लगा लिया। मृतका का पिता हरिलाल मजदूरी करने तथा उसकी मां मवेशियों को लेकर चाराजोई में गयी थी। दिन में एक बजे जब मृतका की मां सूरसती मवेशियों को लेकर घर वापस आयी तब दरवाजा अंदर से बंद देखा। सूरसती ने कई बार आवाज लगायी। फिर भी अंदर से कोई जबाब नही मिला। सूरसती की चीखपुकार पर गांव के लोग जुटे और पडोसियों की मदद से दरवाजा तोड़ा गया। कमरे के अंदर किशोरी को फांसी पर लटकता देख मां चीख पड़ी। सूचना मिलने पर सांगीपुर पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव का पंचनामा कराकर पीएम के लिए भेजवाया। किशोरी की मौत को लेकर परिजन कुछ भी बोलने की स्थिति मे नही दिखे।