
प्रभु श्री राम के जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में निकली विशाल भगवा ध्वज यात्रा
प्रभु श्रीराम के जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में आज वार्षिक विशाल भगवा ध्वज वाहन यात्रा प्राचीन सिद्धपीठ श्री गिलहराज जी हनुमान मन्दिर में प्रभु श्रीराम जी की आरती के उपरांत भगवा यात्रा निकाली गई। महंत योगी कौशलनाथ ने बताया कि विशाल भगवा ध्वज यात्रा वाहनों द्वारा अलीगढ़ शहर के विभिन्न मार्गों से जिसमे आर्य समाज मंदिर , मदार गेट , फूल चौराहा , महावीर गंज , मीरी मल प्यायुमामू भांजा शीशियां पाड़ा , दुबे का पड़ाव , रामलीला मैदान , पालीवाल इंटर कॉलेज , हाथरस अड्डा होती हुई पुनः गिलहराज जी मन्दिर में विश्राम हुआ। भगवा शोभायात्रा के रास्ते भर बिभिन्न स्थानों पर पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया।भगवा यात्रा में भक्तगण एक ही नारा एक ही नाम जय श्री राम जय श्री राम , भजनों पर झूमते गाते चल रहे थे । हरिगढ़ के लोग भगवा के सम्मान व सनातन की शक्ति के लिए इस यात्रा में उत्साह के साथ अपने वाहनों के साथ शामिल हुए । भगवा यात्रा में मुख्य अतिथि के रूप में शहर विधायक श्रीमती मुक्ता राजा मौजूद रही , भगवा यात्रा में महंत योगी कौशलनाथ ,, निखिल माहेश्वरी , प्रशांत समाधिया , राज सक्सेना , जितेंद्र वार्ष्णेय , राजू पंकज , गंभीर , टिंकू , नीरज , वंशी , संदीप राघव , हरियोम , राजा ठाकुर , गिर्राज किशोर , कृष चंद शर्मा , डॉ कंचन जैन, डॉ एच सी अंजू लता जैन,नंदनी वार्ष्णेय , रिया गोस्वामी , शिवानी जैन एडवोकेट, रवि पचौरी , धर्मवीर , डॉ एच सी विपिन कुमार जैन,अतुल पचौरी , फेरी गुप्ता आदि मौजूद रहे ।