फर्रुखाबाद, संवाददाता: शहर के रेलवे रोड स्थित महाभारत कालीन पांडवेश्वरनाथ शिवालय लोगों की आस्था का केंद्र है। कहा जाता है कि पांडवों ने यहां शिवलिंग की स्थापना कर पूजा-अर्चना की थी जो बाद में पांडवेश्वरनाथ कहलाए। महाशिवरात्रि के पर्व पर सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालु दर्शन-पूजन करने पहुंचे।
शिवभक्तों की आस्था के केंद्र महाभारतकालीन पांडवेश्वर नाथ शिवालय के बारे में मान्यता है कि धर्मराज युधिष्ठिर ने द्रोपदी स्वयंवर से पहले इसे स्थापित किया था। उनके पुरोहित धौम्य ऋषि ने शिवलिंग की स्थापना कराई थी तथा रुद्राभिषेक आदि के बाद पांडवों को स्वयंवर में भेजा था। शिवभक्ति के फलस्वरूप ही अर्जुन को द्रोपदी वरण हुईं।
कहते हैं कि अज्ञातवास के समय पांडवों ने शिवालय के आस-पास ही कुछ समय छुपकर बिताया था। पहले यहां बाग के बीच छोटी सी मठिया थी जो समय के साथ-साथ भव्य रूप लेती गई। अब यहां विशाल मंदिर है। मंदिर में महाशिवरात्रि के पर्व