
संवाददाता अखिलेश विश्वकर्मा का रिपोर्ट गढ़वा
सगमा से
प्रखंड अंतर्गत सोनडीहा,बीरबल गांव मे रामजन्मोत्सव को लेकर भव्य जुलूस का आयोजन किया गया ।
लोगो ने भारी उत्साह के साथ गांव के सूर्यमंदिर परिसर से जय श्री राम उद्घोष के साथ पूरे गाँव का भ्रमण कर रहे हैं इसे लेकर धूरकी पुलिस मुस्तैदी के साथ शांति व्यवस्था का संचालन करते देखे गए ।इस अवसर पर जुलूस के साथ बीरबल मुखिया इंद्रजीत कुशवाहा,पूर्व जीप सदस्य नंदगोपाल यादव भाजपा के पंचायत संयोजक पारस नाथ यादव, के साथ आर एस एस के रामजन्म गुप्ता, आशीष विश्वकर्मा, मणिशंकर विश्वकर्मा,रामचन्द्र साह, प्रखंड प्रमुख अजय साव,चन्द्रदेव यादव के साथ विश्वहिंदू परिसद बजरंग दल के लोग शामिल थे ।