
मथुरा। महावन के ब्रह्मांड घाट पर षष्ठम पाठोत्सव 109 कुंडात्मक श्री अन्न पूर्णा महायज्ञ एवम श्री मद भागवत कथा प्रारंभ होने से पहले 1009 की भव्य कलश यात्रा निकाली गई। कलश यात्रा परशुराम मंदिर से उखल बंदन होते हुए श्री अन्नपूर्णा महायज्ञ के स्थान ब्रह्माण्ड घाट पर पहुंचीद्य कलश यात्रा के दौरान मुख्य कथा वाचक रामात्मा नंद गिरी एवं फलाहारी सुरेश स्वरूप महाराज ने रथ यात्रा की। शनिवार को महावन कस्बा की महिलाओं आदि ने सिर पर कलश रख कर बढ़ चढ़ कर भव्य कलश शोभा यात्रा में भाग लिया। रामात्मा नंद गिरी महाराज ने बताया कि प्रति दिन यज्ञ और ब्रह्म मुहूर्त का सस्वर वाचन विद्वानों द्वारा किया जाएगा तथा दोपहर बाद श्रीमद भगवत कथा का आयोजन एवम शाम को रास लीला का मंचन किया जायेगा तथा 24 फरवरी को विशाल भंडारे का आयोजन किया जाएगा।
राजकुमार गुप्ता
जिला संवाददाता मथुरा