
।
शिमला के कोटगढ क्षेत्रों के जरोल गाव मै एक तीन मंजीले मकान मे आग जनी की घटना हुई है जीसमे जानी नुकसान नही हुआ है मकान के मालीक पार्थीक ने बताया की आग साट सर्किट से लगी है क्यो की आग उपर की मंजील से लगी जीस मे नुकसान डेढ करोड के लग भग आका जा रहा है स्थानीय प्रशाशन ने दस हजार फोरी राज्हत के तोर पर पिडीतो को दी है बताते चले की इस भवन को बनाने के लियै कम से कम पांच करोड़ रू की राशी खर्च की गई थीं आग नी शामक विभाग कुमारसेन ने कडी मुसकत से इस आग पर काबु पाया जीस से निचले मंजील को बचायागया है। इस आग जनी की घटना का पता चलते ही स्थानीय प्रशाशन व पुलिस टिम उपमंडल अघिकारी व अगनीशायमक दल तुरन्त मोके पर पहुचा ओर राहत बचाव कार्य शूरू किया।