A2Z सभी खबर सभी जिले कीअन्य खबरेकटनीमध्यप्रदेश

देवी मंदिरों में देखने मिल रहा श्रद्धा और आस्था का संगम

पंचमी से उमड़ी भक्तों की भीड़, प्रतिदिन हो रही देवी की भक्तें

कटनी, रीठी।। GANESH UPADHYAY VANDE BHARAT LIVE TV NEWS KATNI M.P.

आदिशक्ति मां जगत जननी की पूजा, आराधना व उपासना का महापर्व चैत्र नवरात्र रीठी नगर सहित ग्रामीण अंचलों में बड़े ही धूमधाम व भक्तिभाव के साथ मनाया जा रहा है। देखा गया कि चैत्र नवरात्र पर्व की चहुंओर धूम मची हुई है। नगर के देवी मंदिरों सहित अन्य देवालयों में श्रद्धा और आस्था का संगम लगा हुआ है। बताया जाता है कि चैत्र नवरात्र को हिंदू धर्म में विशेष माना गया है, नवरात्रि में मां दुर्गा की विशेष उपासना का विधान है। मान्यता है कि चैत्र नवरात्र में मां जगत जननी की पूजा-अर्चना से जीवन में विशेष फल की प्राप्ति होती है। देखा जा रहा है कि नगर में महिलाएं व बच्चे तड़के चार बजे से मातारानी के पैर पखारने हाथ में जल का कलश लिए मंदिरों की ओर निकल पड़ते हैं। खास तौर पर नगर के श्रीराम जानकी मंदिर प्रांगण स्थित खेर माता मंदिर में सुबह से ही श्रद्धालुओं की कतार देखी जा सकती है। ज्यों-ज्यों दिन चढ़ता है त्यों-त्यों नगर के मंदिरों में भक्तों की भीड़ बढ़ती जाती है।

छोटे दिवाला में बोए गए जवारे

प्रातः कालीन पूजा-अर्चना के बाद शाम के वक्त पुनः अनुष्ठानों का सिलसिला शुरू हो जाता है, जिससे देर रात तक मंदिरों में चहल-पहल बनी हुई है। वहीं नगर के प्रमुख मंदिरों को रंग-बिरंगी आकर्षक विद्युत साज-सज्जा कर सजाया गया है जो आकर्षण का केंद्र बने हुए हैं। वहीं रीठी नगर के हनुमानताल मोहल्ला स्थित छोटे दिवाला में परंपरानुसार मातारानी के जवारा बोए गए हैं, जहां भक्तों का तांता लगा हुआ है। साथ ही यहां प्रतिदिन धार्मिक आयोजन भी किए जा रहे हैं। समूचा नगर आदिशक्ति की भक्ति में लीन नजर आ रहा है। नवरात्र पर्व की पंचमी को सुबह से मंदिरों में भक्तों कतार लगी रही।

Related Articles

भूमि प्रकट पाली वाली माता के मंदिर में लगा मेला

रीठी मुख्यालय सहित ग्रामीण अंचलों में पर्व की धूम मची हुई है। भक्त आदिशक्ति की भक्ति में डूबे नजर आ रहे हैं। वहीं देवी मंदिरों सहित जगह-जगह धार्मिक आयोजनों का सिलसिला भी चल रहा है। कहीं देवी भक्तें हो रहीं हैं तो कहीं जागरण। चैत्र नवरात्रि पर्व को बच्चे, बूढ़े, महिला, पुरुष सहित सभी में गजब का उत्साह देखने को मिल रहा है। सभी जगतजननी की भक्ति में लीन होकर पूजा-अर्चना करने में जुटे हुए हैं। तो वहीं रीठी जनपद की ग्राम पंचायत लालपुरा के पाली गांव में विराजमान प्रसिद्ध भूमि प्रकट मातारानी का मंदिर भी इन दिनों आस्था का केंद्र बना हुआ है। यहां माथा टेकने श्रद्धालु दूर-दूर से आ रहे हैं। लोगों का मानना है कि पाली वाली भूमि प्रकट मां जगत जननी अपने हर भक्तों की मनोकामना भी पूरी करती हैं। पाली माता मंदिर में चैत्र नवरात्र के पावन अवसर पर प्रतिवर्ष पंचमी से मेला भी लगता है, जो लग भी चुका है। दुकानदार दूर-दूर से अपनी दुकानें लेकर पहुंच गये हैं। बताया गया कि नवरात्र पर्व की पंचमी लगने वाला यह मेला पूर्णिमा तक लगता है। मेला पर्व की नवमी को पूरे सबाब पर रहता है। जवारा विसर्जन के साथ नवमी को पूरी रात मेला भरता है, जिसमें दूर-दूर से लोग पहुंचते हैं।

AKHAND BHARAT NEWS

AKHAND BHARAT NEWS
Back to top button
error: Content is protected !!