एक बाबू फिर मीडिया की सुर्खियों में। क्यों न हो….?

अंबेडकरनगर जिला मुख्यालय अकबरपुर के बैनामा दफ्तर का एक बाबू फिर मीडिया की सुर्खियों में। क्यों न हो....? वह तो शेर की तरह है। शेर किसी से नहीं डरता है। बड़ा घाघ है। बेखौफ है। ऊंची पहुंच वाला है। पैसे वाले खानदान से है।वह बैनामा विभाग में बाबू है। राजाओं की तरह रहता है। अधिकारी भी इसको टच नही कर सकते है। दबंग हैंकड़ सब कुछ इसे कहा जा सकता है। इसकी अवैध कमाई के चर्चे बराबर होते रहते हैं। मीडिया में इसके कारनामों को स्थाई रूप से जगह मिलती है। सीएम डीएम और विभागीय अधिकारी से शिकायत करने वालों को मुंह की खानी पड़ती है। इस बाबू की चर्चा में कहा जा रहा है कि इसके द्वारा की जाने वाली धन उगाही की चपेट में पिछले दिनों एक ऐसा व्यक्ति आया जो सेना का रिटायर्ड है। जिले के महरुवा थाना क्षेत्र के निवासी रिटायर्ड सूबेदार मेजर सत्यव्रत सिंह ने यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ को पत्र भेजकर अकबरपुर बैनामा दफ्तर के चर्चित घूसखोर बाबू की शिकायत किया है। आरोप लगाया है कि इस बाबू और इसके गुर्गों द्वारा भूमि क्रेताओं से मनमानी धन उगाही की जाती है।

Exit mobile version