A2Z सभी खबर सभी जिले कीअन्य खबरेहरियाणा

*breaking*स्नीफर डाग की मदद से नशे पर नकेल कसनें हेतु चलाया सर्च अभियान

स्नीफर डाग की मदद से नशे पर नकेल कसनें हेतु चलाया सर्च अभियान

पंचकूला….. 14मार्च – हरियाणा नशा मुक्त अभियान को लेकर पुलिस द्वारा कडी कार्रवाई के साथ लोगो को नशे से बचनें हेतु जागरुक कर रही है इसके साथ साथ पुलिस द्वारा ग्रामीण स्तर पर खेल कूद कार्यक्रम आयोजित करके लोगो को नशे बचनें हेतु जागरुक किया जा रहा है ।
नशा मुक्त अभियान को लेकर पुलिस उपायुक्त अपराध व ट्रैफिक पंचकूला मुकेश मलहोत्रा के नेतृत्व में जिला में नशा तस्करी पर कडी लगाम कसी जा रही है जिस अभियान के तहत आज एंटी नारकोटिक्स सेल के द्वारा जिला में सदिग्ध स्थानों पर
स्निफर डॉग्स की मदद ली जा रही है जिस अभियान के तहत आज सदिग्ध स्थानों पर स्नीफर डॉग्स की मदद से एटीं नारकोटिक्स सेल इन्चार्ज अजीत सिंह के नेतृत्व में उसकी टीम नें जिला में सदिग्ध स्थानों पर सर्च अभियान चलाकर नकेल कसते हुए सर्च किया गया । इसके साथ ही इन्सपेक्टर नें कहा कि इन स्नीफर डॉग्स की मदद से समय -2 पर सदिग्ध स्थानों पर सर्च अभियान चलाई जायेगी ।
एंटी नारकोटिक्स सेल इन्चार्ज अजीत सिह नें बताया कि अगर कोई व्यक्ति किसी प्रकार का नशा इत्यादि का सेवन या तस्करी कर रहा है बारे सूचना तुरन्त पुलिस को एंटी ड्रग इन्फो लाईन नम्बर 7087081100 पर सूचित करें । सूचना देनें वालें व्यक्ति का नाम पता गुप्त रखा जायेगा और प्राप्त स्टीक सूचना पर तुरन्त एक्शन लिया जायेगा ।

AKHAND BHARAT NEWS

AKHAND BHARAT NEWS
Back to top button
error: Content is protected !!