A2Z सभी खबर सभी जिले कीUncategorized

*चोरों ने एक रात में तीन घरों को बनाया निशाना नगदी सहित जेवर किये पार

*चोरों ने एक रात में तीन घरों को बनाया निशाना नगदी सहित जेवर किये पार

*चोरों ने एक रात में तीन घरों को बनाया निशाना नगदी सहित जेवर किये पार

 

राठ- जलालपुर थाना क्षेत्र के छेड़ी बैनी गांव में चोरों ने एक रात में तीन दिन घरों को निशाना बना नगदी सहित सोने चांदी के आभूषण पार कर दिए पीड़ित ने तहरीर देकर कार्यवाही की मांग की। सूचना मिलते ही पुलिस ने जाकर जांचपड़ताल शुरू की। बता दे कि

पीड़ित गया प्रसाद निवासी छेड़ी बैनी ने तहरीर देते हुए बताया कि खेतो से काम करने के बाद खाना खाकर कमरे में सो गया उसी उपरांत अज्ञात चोरों ने घर मे घुसकर कमरे में रखे बक्से का ताला तोड़कर उसमें रखे सोने के मंगलसूत्र, बेसर, दो सोने के ओम, सोने की अंगूठी सहित 13 हजार की नगदी चोरी हो गईं। वही पड़ोसी मौना अहिरवार ने जानकारी देते हुए बताया कि रात को अज्ञात चोरों ने घर का ताला तोड़कर कमरे में रखे बक्से से चांदी की पायल, चांदी का बिछुआ, एक सोने की अंगूठी सहित टंकी के अंदर गेंहू में रखे 30 हजार रुपये चोरों ने पार कर दिए। गांव निवासी प्रमोद वर्मा ने बताया कि चोरी ने चोरी के नियत से घर मे घुसे थे लेकिन कुछ नही ले जा सके। चोरी की सूचना मिलते ही सरीला क्षेत्राधिकारी आशीष कुमार यादव और जलालपुर थाना प्रभारी बृज मोहन सिंह ने मौके में जाकर जांच पड़ताल शुरू कर दी। क्षेत्र में निरंतर हो रही चोरी की घटनाओं से ग्रामीण लोग रात में भयभीत रहते है और पुलिस द्वारा रात में पहरा में न आने के कारण लोगो मे रोष व्याप है। बीते दो दिन पहले रिरूवा बुजुर्ग गांव में हुई चोरी की नामदर्ज रिपोर्ट के बाद भी अभी तक गिरफ्तारी नही हुई कि अचानक बीते रात चोरों ने तीन घरों की निशाना बना लांखो की चोरी की घटना को अंजाम दे डाला। चोरी की घटनाओं में नियंत्रण न लगने के कारण पुलिस प्रशासन पर प्रशन चिन्ह लगना लाजमी है।

AKHAND BHARAT NEWS

AKHAND BHARAT NEWS
Back to top button
error: Content is protected !!