
रायबरेली (उत्तर प्रदेश) उत्तर प्रदेश की वह लोकसभा सीट जो कि बेहद चर्चित है,जिस पर केन्द्रीय सत्ता के साथ ही उत्तर प्रदेश सरकार की भी पैनी नजर है इस सीट को जीतने की वह सीट है रायबरेली संसदीय सीट जिस पर कई वर्षों से कांग्रेस का दबदबा कायम होता चला आ रहा है। अभी तक कांग्रेस प्रत्याशी के रूप में सोनिया गांधी लगातार जीततीं चली आ रही है किंतु सोनिया गांधी के राज्यसभा में जाने से खाली हुई इस सीट पर अपने उत्तराधिकारी के रूप में प्रियंका गांधी वाड्रा को मैदान में उतारने की घोषणा कर दी गई है। जहां कांग्रेस इस सीट को पुनः जीतकर अपनी वरासत को कायम रखने का भरसक प्रयास करेगी वहीं सत्ताधारी पार्टी इस सीट को हरहाल में अपनी अस्मिता की मौजूदगी को दिखाते हुए अपनी झोली में लाने का एड़ी चोटी का जोर लगाने की पूरी कोशिश करेंगी। रायबरेली से संवाददाता पंकज कुमार