
जी. ए. वी. इंटरनॅशनल स्कूल, पटौदी में वार्षिकोत्सव अश्राम हरी मंदिर के संस्थापक ब्रह्मलीन स्वामी अमर देव का जयंती समारोह बड़ी धूम धाम से मनाया गया | इस मौके पर हरियाणा के राज्यपाल श्री बंडारू दत्तात्रेय बत्तोर मुख्यातिथि उपस्थित रहे |
अपने अभिभाषण में उन्होने कहा के केवल शिक्षा से ही ग़रीबी को मिटाया जा सकता है |
स्वामी धर्म देव ने कहा के शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए ब्रह्मलीन स्वामी अमर देव जी द्वारा स्थापित अश्राम संस्था अब एक वट वृक्ष बन चुकी है | पटौदी के विधायक सत्यप्रकाश ज़रावता ने कहा की मौजूदा संस्था व जी ए वी इंटरनॅशनल स्कूल शिक्षा को बढ़ावा देकर समाज सेवा का कार्य कर रहे है |
स्कूल के संचालक श्री प्रदीप कौशिक की उपस्थिति में स्कूल की प्रधानाचार्य ने स्कूल की वार्षिक रिपोर्ट पेश की | स्कूल के छात्र व छात्रा द्वारा अनेक सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किए गये |
जी ए वी संस्था के संचालक श्री प्रदीप कौशिक ने बताया की मौजूदा समय में स्वामी जी के आशीर्वाद से पूरे हरियाणा में स्कूल की 18 ब्रांच स्थापित हो चुकी है | इस अवसर पर पिछले वर्ष के मेधावी छात्रो को सामानित किया गया |