
मथुरा।वृन्दावन।सेवाकुंज क्षेत्र स्थित प्राचीन ठाकुर श्रीराधा दामोदर मंदिर में ठाकुर श्रीराधा दामोदर लाल महाराज का 482वां प्राकट्य महोत्सव भव्यता और पारम्परिक रूप से 19 फरवरी 2024 को मन्दिर की प्रधान सेवायत आचार्या श्रीमती तरुलता गोस्वामी (मां गुसाईं) के पावन सान्निध्य में अत्यंत श्रद्धा एवं धूमधाम के साथ मनाया जाएगा।
जानकारी देते हुए मन्दिर के वरिष्ठ सेवायत आचार्य करुण गोस्वामी महाराज ने बताया है कि 19 फरवरी को प्रातः बेला में ठाकुरजी का पंचामृत से अभिषेक होगा।साथ ही छप्पन भोग अर्पण करके विदेशी फूलों से बने भव्य बंगले में विराजित किया जाएगा।
मन्दिर के सेवायत आचार्य कृष्ण बलराम गोस्वामी महाराज ने बताया कि संध्या बेला में 4 बजे से भजन संध्या का आयोजन होगा।जिसमें प्रख्यात भजन गायक बाबा चित्र विचित्र महाराज अपनी सुमधुर वाणी में ठाकुर श्रीराधा-कृष्ण की महिमा से ओतप्रोत भजनों का गायन करेंगे।
मन्दिर के सेवायत आचार्य पूर्ण चन्द्र गोस्वामी महाराज ने कहा कि महोत्सव के अंर्तगत देश-विदेश के असंख्य भक्तों-श्रद्धालुओं द्वारा मन्दिर की 4 परिक्रमा की जायेंगी।ज्ञात हो कि श्रीराधा दामोदर मंदिर की 4 परिक्रमा करने से गिरिराज गोवर्धन की सप्त कोसी परिक्रमा करने का फल प्राप्त होता है।
मंदिर के वरिष्ठ सेवायत आचार्य करुण गोस्वामी, आचार्य कृष्ण बलराम गोस्वामी एवं आचार्य पूर्ण चंद्र गोस्वामी ने सभी भक्त-श्रद्धालुओं से इस महोत्सव में उपस्थित होने का अनुरोध किया है।
राजकुमार गुप्ता
जिला संवाददाता मथुरा