
सिद्धार्थनगर. जनपद में 22 केंद्रों पर आयोजित हुई उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती परीक्षा। 11688 परीक्षार्थी दे रहे हैं परीक्षा। सभी केंद्रों पर सुरक्षा के है कड़े इंतजाम रहे। सुबह 10 बजे से चल रहा है प्रथम पाली की परीक्षा।
50 मीटर की दूरी तक पुलिस का शख्त पहरा। पेपर लीक एवं नकल विहीन परीक्षा आयोजित कराने की सरकार पर चुनौती।