आदर्श पब्लिक स्कूल भापसा थाना धनहा में स्कूल के व्यवस्थापक श्री सुनील कुमार सिंह के द्वारा विद्या की देवी माता सरस्वती जी की पूजा सभी अध्यापक और विद्यार्थियों की उपस्थिति में विधि पूर्वक मंत्रों उच्चारण के साथ किया गया और बच्चो को प्रसाद भी खिलाया गया। बच्चे बहुत उत्साह के साथ पूजा अर्चना किए और मां सरस्वती जी का आशीर्वाद लिए तथा अपने जीवन में विधा को सर्योपारी रखने का संकल्प भी लिए।