
चित्रकूट 13फरवरी2024
* मऊ पुलिस टीम ने 02 वारण्टी अभियुक्तों को गिरफ्तार किया*
वंदे भारत लाइव टीवी न्यूज़ शिवसंपत करवरिया
जनपद चित्रकूट पुलिस अधीक्षक चित्रकूट अरुण कुमार सिंह के निर्देशन में वारण्टी/वाँछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के क्रम में प्रभारी निरीक्षक थाना मऊ राजेश कुमार द्विवेदी के मार्गदर्शन में 02 वारण्टी अभियुक्त को गिरफ्ताथानार किया गया ।
1. उ0नि0 इन्द्रजीत गौतम व उनकी टीम द्वारा मु0अ0सं0 89/019 धारा 307,308,504,506 भादवि0 के वारण्टी अभियुक्त त्रियोगी नारायण पुत्र चन्द्रमा तिवारी निवासी कस्बा व थाना मऊ जनपद चित्रकूट को गिरफ्तार किया गया।
(2). उ0नि0 गंगाचरण व उनकी टीम द्वारा मु0अ0सं0 195/019 धारा 354,504 भादवि0 के वारण्टी अभियुक्त श्यामलाल गुप्ता उर्फ मुन्नीलाल पुत्र गुधई गुप्ता निवासी बरिया थाना मऊ जनपद चित्रकूट को गिरफ्तार किया गया।