
अधिवक्ता से मारपीट में आरोपी एसओ दरोगा तलब
अलीगढ़ के थाना क्वार्सी इलाके के सुरेंद्र नगर में अधिवक्ता प्रेमचंद्र शर्मा की गिरफ्तारी के दौरान मारपीट के मामले में एसओ हरदुआगंज व एक एसआई फंस गए हैं । सीजेएम न्यायालय ने दायर परिवाद की सुनवाई करते हुए दोनों को तलब किया है । मामले में मूल रूप से पिसावा के रहने वाले अधिवक्ता प्रेमचंद्र शर्मा ने दायर याचिका कि वे सुरेंद्र नगर में किराये पर रहते थे । तभी 5 अक्तूबर 2020 को वे किराये के घर पर थे । तभी मुकदमे की पैरवी के सिलसिले में कुछ लोग आए । इसी बीच उनका भाई तीन लाख 25 हजार रुपये लेकर आया । यह रुपये उन्होंने अलमारी में रख दिए । इसी दौरान थाने के दरोगा वर्तमान एसओ हरदुआगंज रविचंद्रवाल व दरोगा अवनीश आए और उन्हें पकड़कर ले गए । उनके यहां मुकदमे के संबंध में आए लोगों से तहरीर लिखवाकर ले ली और अवैध तमंचा आदि में जेल भेज दिया । इस दौरान बेरहमी से पीटा गया । इसे लेकर चार माह तक वह जेल में रहे । जमानत पर आने के बाद न्यायालय में परिवाद दायर की । इस परिवाद में आरोपी दोनों दरोगाओं के खिलाफ सुनवाई करते हुए अदालत ने मारपीट में संज्ञान लिया है । दोनों को तलब करते हुए 24 जून तारीख नियत की है ।