
शाजापुर, 29 मई 2024/लोकसभा निर्वाचन-2024 के लिए पॉलिटेक्निक कॉलेज शाजापुर में 04 जून 2024 को होने वाली मतगणना के लिए कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी सुश्री ऋजु बाफना ने जिला पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री संतोष टैगोर को मतगणना स्थल पर बनाये गये मीडिया सेन्टर के लिये नोडल अधिकारी एवं जनसंपर्क विभाग सहायक संचालक श्री अनिल कुमार चन्देलकर को सहायक नोडल अधिकारी नियुक्त किया जाकर अधिकारियों एवं कर्मचारियों को मीडिया व्यवस्था के लिए कर्तव्यस्थ किया है। सभी शासकीय सेवक मीडिया सेंटर नोडल अधिकारी सहायक संचालक जनसम्पर्क श्री अनिल चन्देलकर के निर्देशन में कार्य करेंगे।
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी सुश्री बाफना द्वारा जारी आदेश अनुसार जिला जनसम्पर्क कार्यालय के संचार सहायक श्री राम कुमार उइके विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 167-शाजापुर के गणना हॉल में मीडिया कर्मियों को छोटे-छोटे समूहों में गणना कार्य का अवलोकन करायेंगे। इसी तरह विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 168-शुजालपुर के लिए जिला पंचायत जिला समन्वयक श्री आनंद राघव तिवारी एवं 169 कालापीपल के लिए प्र.म.ग्रा.सड़क योजना उपयंत्री श्री महेन्द्र नागर गणना हॉल में मीडिया कर्मियों को छोटे-छोटे समूहों में गणना कार्य का अवलोकन करायेंगे। ग्रामीण यांत्रिकी सेवा मो.बड़ोदिया उपयंत्री श्री मनोहरलाल नागर विधानसभा क्षेत्र 167-शाजापुर, 168- शुजालपुर एवं 169- कालापीपल के गणना कक्ष से राउण्डवार गणना पत्रक प्राप्त कर मीडिया सेन्टर में उपलब्ध कराएंगे।
जिला जनसम्पर्क कार्यालय के भृत्य श्री प्रकाश पांचाल गणना कक्ष में जाने वाले मीडियाकर्मियों के मोबाईल एकत्रित कर सुरक्षित रखेंगे तथा कलेक्टर कार्यालय के भृत्य श्री अविनाश वर्मा मीडिया कक्ष में पानी पिलाने सहित समय-समय पर दिये जाने वाले कार्य संपादित करेंगे।
मीडियाकर्मियों के लिए निर्वाचन आयोग के निर्देश