A2Z सभी खबर सभी जिले कीUncategorizedअन्य खबरेउत्तर प्रदेशमीरजापुर

मिर्ज़ापुर थाना चुनार पुलिस टीम द्वारा अवैध असलहा वनाने वाली फैक्ट्री का भण्डाफोड़

*थाना चुनार पुलिस टीम द्वारा अवैध असलहा वनाने वाली फैक्ट्री का भण्डाफोड़. 01 शातिर अभियुक्त गिरफ्तार. मौके से शख निर्माण में प्रयुक्त उपकरण, तमंचा बरामद

पुलिस अधीक्षक मीरजापुर अभिनन्दन द्वाग लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 के दृष्टिगत तथा जनपद में अपराध की गेकथाम एवं अपगधियों के विरूद्ध कार्यवाही व अवैध शस्त्र के विरूद्ध जारी अभियान में विधिक कार्यवाही करने हेतु जनपद के समस्त थाना प्रभारी निरीक्षक थानाध्यक्षगण को निर्देश दिये गये हैं।

उक्त निर्देश के अनुक्रम में अपर पुलिस अधीक्षक ऑपरेशन व क्षेत्राधिकारी चुनार के नेतृत्व में थाना चुनार पुलिस टीम को बड़ी सफलता हाथ लगी है। दिनांकः 14.05.2024 को प्रभारी निरीक्षक वानरा चुनार को जरिए मुखबिर थाना क्षेत्रांतर्गत दुर्गा जी मोड़ जंगल में अवैध तमंचे के निर्माण की सूचना प्राप्त हुई। उक्त सूचना पर थाना चुनार पुलिस टीम द्वाग दुर्गाजी मोड़ से सक्तेशगढ़ जाने वाले मार्ग के जंगल में बने एक कमरे से अभियुक्त शनि सोनकर पुत्र मोहन सोनकर निवासी सरैया सिकन्दरपुर थाना चुनार जनपद मीरजापुर को गिरफ्तार किया गया। मौके से शस्र निर्माण हेतु भठ्ठी, लोहे की आर्ग, पेचकस, हथीड़ी, छेनी, प्लास, लोहे की छोटी-बड़ी नाल 05 अदद, लोहे की पाइप 02 अदद, स्क्रू 20 अदद, स्त्रींग 03 अदद, सडसी, लोहे की फूकनी, लोहे का गुटका व टार्च सहित अन्य सामाग्री तथा अभियुक्त शनि उपरोक्त के कब्जे से 03 अदद अवैध तमंचा 315 बोर बगमद किया गया। उक्त गिरफ्तारी व वगमदगी के सम्बन्ध में थाना चुनार पर मु0अ0सं0-167/2024 धाग-3/5/25(1A) आयुध अधिनियम पंजीकृत कर गिरफ्तार अभियुक्त के विरुद्ध नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही करते हुए मा७न्यायालय/जेल भेजा गया।

गिरफ्तार अभियुक्त शनि सोनकर द्वाग बताया गया कि अवैध तमंचा का निर्माण, मरम्मत एवं विक्री का काम करता हूँ। बनाये हुए तमंचों को 07-07

हजार रूपये में बेचकर प्राप्त धन का उपयोग अपनी भौतिक सुख-सुविधाओं के लिये करता हूँ।

नाम पता गिरफ्तार अभियुक्तगण “

1. शनि सोनकर पुत्र मोहन सोनकर निवासी सरैया सिकन्दरपुर थाना चुनार जनपद मीरजापुर, उम्र करीव-25 वर्ष।

विवरण वरामदगी “

1. शस्त्र निर्माण हेतु भठ्ठी, लोहे की आगे, पेचकस, हथीड़ी, छेनी, प्लास, लोहे की छोटी-बड़ी नाल 05 अदद, लोहे की पाइप 02 अदद, स्क्रू

20 अदद. स्त्रीग 03 अदद, सडसी, लोहे की फूकी, लोहे का गुटका व टार्च सहित अन्य सामाग्री। 2. अभियुक्त शनि सोनकर उपरोक्त के कब्जे से 03 अदद अवैध तमंचा 315 बोर ।

3. 1400 रु0 नगद बगमद ।

पंजीकृत अभियोग

मु0अ0सं0-167/2024 धाग 3/5/25 (1A) आयुध अधिनियम थाना चुनार जनपद मीरग्जापुर।

* आपराधिक इतिहास

1.मु0अ0सं0-275/2018 थाग 3/25 आयुध अधिनियम थाना चुनार जनपद मीरजापुर ।

2. मु0अ0सं0-81/2019 थाग 3/25 आयुध अधिनियम थाना चुनार जनपद मीरजापुर । 3.मु0अ0सं0-309/2022 धाग 379.411 भादवि थाना चुनार जनपद मीरजापुर।

4. मु0अ0सं0-310/2022 धाग 3/25 आयुध अधिनियम थाना चुनार जनपद मीरजापुर।

गिरफ्तारी व वरामदगी करने वाली पुलिस टीम प्रभारी निरीक्षक नरेन्द्र कुमार सिंह थाना चुनार मय पुलिस टीम।

उप-निरीक्षक विनोद कुमार सिंह चौकी प्रभारी सक्तेशगढ़ थाना चुनार जनपद मीरजापुर। उप-निरीक्षक हरिकेश सिंह चौकी प्रभारी चकगंभर्भाग थाना चुनार जनपद मीरजापुर।

AKHAND BHARAT NEWS

AKHAND BHARAT NEWS
Back to top button
error: Content is protected !!