
- जिले में शांतिपूर्ण मतदान सम्पन्न हुआ
जिले के लगभग 70.35 प्रतिशत मतदाताओं ने
—
विदिशा जिले में लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 के तहत जिले की पांचो विधानसभाओं में आज सात मई की प्रातः सात बजे से मतदान शुरू हुआ। इससे पहले माॅकपोल की सम्पूर्ण प्रक्रिया हरेक मतदान केन्द्र पर संपादित की गई है।
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री बुद्धेश कुमार वैद्य ने बताया कि विदिशा जिले की पांचो विधानसभाओं में मतदान प्रक्रिया निर्विघ्न रूप से सम्पन्न हुई। उन्होंने बताया कि नटेरन जनपद पंचायत का ग्राम ढाडोन में मतदान बहिष्कार की सूचना प्राप्त हुई जिसे त्वरित संज्ञान में लिया गया और प्रशासन की पहल पर ग्रामवासियों ने मतदान करना शुरू कर दिया।
कलेक्टर श्री वैद्य ने बताया कि विदिशा जिले की पांचो विधानसभाओं में सायं छह बजे तक 70.35 प्रतिशत मतदाताओं के द्वारा मतदान प्रक्रिया में भाग लिया गया है। जिले में शांतिपूर्ण मतदान सम्पन्न होने पर तथा पिछले लोकसभा निर्वाचन से अधिक मतदान होने पर कलेक्टर श्री वैद्य ने सभी मतदाताआंे के प्रति तथा लोकसभा निर्वाचन में प्रत्यक्ष-अप्रत्यक्ष रूप से निर्वाचन आयोग को सहयोगप्रद करने वालो के प्रति आभार व्यक्त किया है।
उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती मोहिनी शर्मा ने बताया कि विदिशा जिले की तीन विधानसभाएं लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 05 सागर में शामिल है। जिले की तीन विधानसभाओं में आज सम्पन्न हुए मतदान का प्रतिशत इस प्रकार से है। कुरवाई विधानसभा में 70.43 , सिरोंज में 70.07 तथा शमशाबाद विधानसभा क्षेत्र में 67.58 प्रतिशत मतदान दर्ज हुआ है।
इसी प्रकार लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 18 विदिशा रायसेन के अंतर्गत जिले की विधानसभा क्षेत्र मंे 69.95 तथा बासौदा विधानसभा क्षेत्र में 73.62 प्रतिशत मतदान दर्ज हुआ है।