
*आगरा पीएम अपडेट*
*प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 25 अप्रैल को आगरा के कोठी मीना बाजार मैदान में*
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 25 अप्रैल को आगरा के कोठी मीना बाजार मैदान में भाजपा प्रत्याशियों के समर्थन में जनसभा करेंगे। भाजपा और प्रधानमंत्री के लिए कोठी मीना बाजार मैदान लकी रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी यहां पर पहले भी तीन रैली को संबोधित कर चुके हैं। प्रधानमंत्री की सभा को देखते हुए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। ऐसे में रूट भी डायवर्ट रहेगा। कोठी मीना बाजार की ओर वाहन नहीं आ सकेंगे। गुरुवार सुबह से सभा समाप्त होने और प्रधानमंत्री का काफिला रवाना होने तक कोठी मीना बाजार की ओर आने वाले वाहनों का मार्ग परिवर्तित रहेगा।