
रायबरेली उत्तर प्रदेश -रायबरेली जिले के अंतर्गत आने वाले सभी तहसील क्षेत्रों में ओलावृष्टि व बारिश से जहां गेहूं की फसले तबाह होने से किसानों के माथे पर चिंता व गम की लकीरें पड़ना स्वाभाविक है वहीं मौसम विभाग ने भी जल्दी से जल्दी फसलों को कटाई छंटाई कर लेने की सलाह दी। आगामी दिनों में और मौसम खराब होने का अंदेशा जताया जा रहा है। खेतों में पड़ी भीगी फसलों को सूखने में जहां लगभग एक सप्ताह का समय लग सकता है वहीं मौसम विभाग की ऐसी चेतावनी से किसानों में बेचैनी बढ़ा दी है। रायबरेली जिले से संवाददाता पंकज कुमार।