
*राष्ट्रीय मानवाधिकार सुरक्षा परिषद का होली मिलन समारोह सकुशल संपन्न*
राष्ट्रीय मानवाधिकार सुरक्षा परिषद की वाराणसी इकाई की होली मिलन समारोह दिनांक 26 मार्च 2024 दिन मंगलवार को वाराणसी के नदेसर स्थित नेहरू पार्क नियर जे एच वी मॉल कैंटोमेंट में सकुशल संपन्न हुआ।होली मिलन समारोह की अध्यक्षता वाराणसी से जिलाध्यक्ष एवम अधिवक्ता श्री सुजीत राय जी ने की सभी ने बारी बारी परिचय देते हुए होली सम्मेलन को सफल बनाया | राष्ट्रीय मानवाधिकार सुरक्षा परिषद प्रत्येक वर्ष होली मिलन समारोह करता आ रहा है।इस दौरान मौजूद सुजीत राय,ब्रजेन्द्र नंदन,बबिता देवी,ओम प्रकाश बिंद,बृजेश सिंह,धृतेश धारा, विनय मिश्रा,श्री उज्ज्वल नाहा,अब्दुल वाहिद,सोनू कन्नौजिया,अमित कुमार,राम बच्चन राम,कार्तिक बसाक,रामेश्वर बसाक, मृतुन्जय चक्रवर्ती, अमित राय,रतन चक्रवर्ती आदि लोग मौजूद रहे। धृतेश धारा तहसील सचिव कार्यक्रम का समापन किया।