A2Z सभी खबर सभी जिले कीउत्तर प्रदेशसोनभद्र

800 पेटी शराब, अनुमानित कीमत 70 लाख रुपये बरामद, गिरफ्तार ।

800 पेटी शराब, अनुमानित कीमत 70 लाख रुपये बरामद, गिरफ्तार ।

 

सोनभद्र। पुलिस अधीक्षक सोनभद्र, डॉ0 यशवीर सिंह द्वारा आगामी लोक सभा चुनाव के दृष्टिगत अवैध मादक पदार्थ/शराब तस्करी के विरुद्ध चलाये गये प्रहारक अभियान की निरन्तरता में अपर पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय) श्री कालू सिंह निर्देशन व क्षेत्राधिकारी ओबरा डॉ0 चारू द्विवेदी निकट पर्यवेक्षण में एसओजी/सर्विलांस, थाना हाथीनाला एवं आबकारी विभाग की संयुक्त टीम द्वारा तैयार किये गये प्रभावी एवं अचूक आसूचना संजाल द्वारा प्राप्त इनपुट से दिनांक 11.मार्च को त्वरित कार्यवाही करते हुए समय 01.55 बजे रात्रि में हाथीनाला दुद्धी मार्ग पर खड़े 01 अदद ट्रक संख्या HR69B9904 में लोड 800 पेटी में 15540 बोतलों में 6337.440 लीटर अवैध अंग्रेजी शराब इम्पीरियल ब्लू विस्की (कुल शराब की अनुमानित कीमत 50 लाख रुपये ) की बरामदगी कर 01 नफर अन्तर्राज्यीय शराब तस्कर को गिरफ्तार किया गया। उक्त के सम्बन्ध में थाना हाथीनाला पर मु0अ0सं0-12/2024 धारा 60/63 आबकारी अधिनियम व धारा 419, 420, 467, 468, 471 भादवि का अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की जा रही है ।

गिरफ्तार अभियुक्त ने पछताछ करने पर बताया कि ट्रक का मालिक विजय उर्फ वीरेन्द्र जाट पुत्र हरिराम, निवासी ग्राम सिसाना, थाना खरखौदा, जनपद सोनीपत हरियाणा है। उसी ने यह शराब मेरी जानकारी व उपस्थिति में सोनीपत में लोड करके पुराने जूट के बोरे का फर्जी कागजात देकर कहा कि रास्ते में कोई पूछे तो बता देना कि ट्रक में पुराना जूट का बोरा भरा हुआ है और यह कागजात दिखा देना जिससे किसी को संदेह नही होगा और बोला कि तुम इस ट्रक को लेकर दुमका (झारखण्ड) पहुँचो वहाँ पर शराब किसको देनी है फोन करके बातउंगा । शराब पहुंचाने के बदले में मुझे एक लाख रुपये देने के लिए ट्रक मालिक विजय ने वादा किया था। जिस कारण सब कुछ जानते हुए भी अधिक पैसे प्राप्त करने के लालच में अवैध शराब लेकर जा रहा था ।

AKHAND BHARAT NEWS

AKHAND BHARAT NEWS
Back to top button
error: Content is protected !!