A2Z सभी खबर सभी जिले कीUncategorized

सी.एम राईज स्‍कुल में काटे गये 79 हरे वृक्ष

सी.एम राईज स्‍कुल में काटे गये 79 हरे वृक्ष

खाचरौद – सी.एम राईज स्‍कुल में काटे गये 79 हरे वृक्षों की जांच करने मंगलवार को नेश्‍नल ग्रीन ट्रीबुनल के निर्देश पर अपर कलेक्‍टर अनुकुल जैन , पर्यावरण विभाग के संभागीय अधिकारी एच के तिवारी, वन विभाग के अनुविभागीय अधिकारी, तहसीलदार रमेशसिंह सिसौदिया, अपर तहसीलदार टीना मालवीय, पटवारी वैभवराजेन्‍द्र डालके सहित टीम शाम 4 बजे खाचरौद पहुंची । मौके पर दल द्वारा शिकायतकर्ता सेठी के समक्ष मौका पंचनामा बनाया गया । शिकायतकर्ता अमित सेठी द्वारा जांचकर्ता अधिकारीयों को बताया कि, 29 नंबवर 2023 को अनुविभागीय अधिकारी खाचरौद , नेशनल ग्रीन ट्रीबुनल, थाना प्रभारी वन विभाग, प्रदुषण विभाग के अधिकारीयों को पत्र लिख कर हरे वृक्षों को काटने की अनुमति नहीं देने के संबंध में अवगत कराया था किन्‍तु उनके बावजुद भी सी.एम.राईज स्‍कुल के प्रभारी प्राचार्य सुरेश नागर द्वारा अपने क्षेत्राधिकार से परे राजस्‍व अधिकारीयों को पेड़ काटने के लिये आवेदन दिया जिसपर आपत्तिकर्ता को बिना सुने एकपक्ष‍ीय आदेश अपर कलेक्‍टर तीन जिला उज्‍जैन द्वारा दिनांक 09/01/2024 को पारित किया ।
जनभागीदारी समिति के अध्‍यक्ष अमित सेठी ने सी.एम राईज स्‍कुल के प्रभारी प्राचार्य सुरेश नागर पर आरोप लगाते हुए बताया कि, प्रभारी प्राचार्य द्वारा कलेक्‍टर से अनुमति मिलने के पुर्व ही आनन फानन में अवैधानिक रूप से हरे भरे वृक्षों को कटवा दिया गया तथा अनुमति मे दी गई शर्तो का भी पालन नहीं किया गया है प्राचार्य के विरूध व हरे वृक्षों को काटने वालों के विरूध कठोर दंडात्‍मक कार्यवाही की मांग भी सेठी द्वारा जांचकर्ता अधिकारीयों द्वारा की गई ।

AKHAND BHARAT NEWS

AKHAND BHARAT NEWS
Back to top button
error: Content is protected !!