
7 दिनों से जेल जैसे हालात में बंद बैठे हैं 6 निष्कासित विधायक हमसे करें अनुरोध तो निकाल कर ले आएंगे वहां से: सुखविंदर सिंह सुक्खू, मुख्यमंत्री ने छह बागी विधायकों पर कसा तंज, पद की लालसा में जो लोग अपने आप को बेच देते हैं उन्हें जनता सिखाएगी सबक, हमीरपुर के दोनों बागी विधायकों को दिल खोलकर दी सौगातें फिर भी दे गए धोखा, 15 साल पहले धूमल के सपने को भी पूरा नहीं कर पाई पूर्व भाजपा सरकार
अनिल शर्मा हमीरपुर
कांग्रेस के जिन 6 विधायकों को उनकी सदस्यता से निष्कासित किया गया है वह लोग तीन अन्य लोगों के साथ पिछले 7 दिनों से जेल जैसे हालात में बंद बैठे हुए हैं। पंचकूला से आगे वह लोग आ नहीं पा रहे हैं अगर यह लोग हमें वहां से लेकर आने के लिए अनुरोध करते हैं तो हम उन्हें वहां से भी निकाल कर ले आएंगे। वह लोग दबाव में ना रहे और खुले मन से अपनी इच्छा जाहिर करें। यह बात मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह ने हमीरपुर में 55 करोड रुपए की लागत से बढ़ाने वाले मॉडर्न बस स्टैंड का शिलान्यास करने के बाद जनसभा को संबोधित करते हुए कही। मुख्यमंत्री ने कहा कि राजनीति में पद की लालसा इतनी ज्यादा नहीं रखनी चाहिए पद तो आते जाते रहते हैं जो व्यक्ति इंसानियत ईमानदारी और नैतिकता को जिंदा रखना है वह ही इतिहास बनाता है। उन्होंने भी राजनीति में लंबा संघर्ष किया है 20 साल पहले विधायक बन गए थे और तत्कालीन मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह ने उन्हें पोर्टफोलियो देने का ऑफर दिया था लेकिन उन्होंने कभी भी इसे नहीं लिया। कुर्सी किसी एक कि नहीं होती है यह कुर्सी उनकी भी नहीं है कुर्सी जनता की दी हुई होती है और इसके लिए हर 5 साल बाद परीक्षा देनी पड़ती है। पिछले 14 महीना में उनकी सरकार के कामकाज का जनता आकलन कर सकती है आम लोगों की समस्याओं का समाधान करने की कोशिश की गई है मुख्यमंत्री ने कहा कि जो लोग पार्टी को कमजोर करते हैं और जो लोग अपने आप को पद पाने के लिए बेच देते हैं ऐसे लोगों को आने वाला लोकसभा चुनाव में जनता सबक सिखाएगी। भ्रष्ट राजनीति को इस प्रदेश से उखाड़ फेंकने का संकल्प उनकी सरकार ने लिया है मुख्यमंत्री ने कहा कि कुछ लोग धन बल से खरीदे जा सकते हैं लेकिन नैतिकता को कोई नहीं खरीद सकता है उनकी सरकार 5 साल तक चलेगी मुख्यमंत्री ने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल ने हमीरपुर शहर में 15 साल पहले मॉडर्न बस स्टैंड बनाने का एक सपना