
*6 जून को मध्य प्रदेश में हटेगी चुनाव आचार संहिता, उसके बाद होगी बड़ी प्रशासनिक सर्जरी।*
*MP में आधा दर्जन SP जायेंगे बदले।*
IG और DIG रैंक के अधिकारियों में भी देखने को मिलेगा फेरबदल।
आपराधिक घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए तेज तर्रार IPS को जिम्मा सौंपने पर चल रहा है मंथन।
सरकार राज्य में विधि व्यवस्था को लेकर गंभीर है ऐसे में बेहतर परिणाम नहीं देने वाले कई IPS अफसर जायेंगे बदले।
IPS अधिकारियों के काम की समीक्षा के साथ जिले में कप्तान बदलने के लिए अपराध का देखा जायेगा ग्राफ।