
जमशेदपुर साकची थाना में बाहन चोर के सरगना साहित 5 लोगों को गिरफ्तार किया गया ।
सरगना के निशान देही पर 19 बाहन भी जप्त किया गया। बाहन चोर का सरगना बर्मामाइंस का रहने वाला है ।उनलोगो के पास से एक मास्टर चाभी भी प्राप्त हुआ है । चोरों ने अभी तक 40 बाहन बिक्री कर चुका है ।