
सिद्धार्थ नगर।बांसी। कोतवाली क्षेत्र के रमवापुर गांव में बृहस्पतिवार को दोपहर में डंठल से लगी आग से एक-एक करके 40 घर जल गए।जबकि 10 अन्य लोग भी झुलस गए।आग में फंसकर एक वृद्ध महिला की जलकर मौत हो गई। इसमें इलाज करा के नौ लोगों को घर भेज दिया गया। जबकि गंभीर रूप से जली एक महिला का तिलौली सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर इलाज चल रहा है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। घटना की जानकारी मिलते ही डीएम पवन अग्रवाल और एसपी प्राची सिंह मौके पर पहुंचीं। डीएम ने पीडि़त परिवार को हर संभव मदद दिलाने का भरोसा दिलाया।
बांसी कोतवाली क्षेत्र के आसपास के गांव में किसी ने गेहूं की डंठल को जलाया था। तेज हवा के कारण आग रमवापुर दुबे गांव के पश्चिम तरफ पहुंच गई और देखते ही देखते कई घरों में फैल गई। तीन घरों में रसोई गैस सिलिंडर फटने से आग ने विकराल रूप ले लिया। एक-एक करके 40 घर आग की जद में आ गए। आग का विकराल रुप देखकर गांव के लोग घरों से निकल कर आग बुझान में लग गये। वहीं बच्चे और महिलाएं गांव छोड़कर भागकर सिवान में चले गए। गांव से आग की लाव निकल रही थी। भगदड़ के बीच आग की लपटों में घिरी सुमित्रा (65) पत्नी बगेदू जो लकवाग्रस्त थीं। उठ नहीं पाने के कारण जलने से मौत हो गई। जय करन पुत्र वीरे की दो बकरी जलकर मर गई तथा सभी घरों मे रखा राशन, कपड़ा, बिस्तर सहित घर का सारा सामान जलकर राख हो गया है। आग की लगी इस घटना में मृतका के अलावा १० अन्य लोग झुलस गए। त्रिलौली सीएचसी पर प्राथमिक उपचार के बाद नौ लोगों को घर भेज दिया गया। जबकि सीमा पत्नी मुकेश इलाज चल रहा है। वह क्योंकि वह अधिक जल गई थी। पीडि़त परिवार के लोग अपनी बर्बादी को देख काफी दुखी है। इनकी आंखो से आंसू अपने आप गिर रहे हैं।
बांसी के रमवापुर दुबे में आग लगने की सूचना मिलने पर तत्काल घटना स्थल पर पहुंचकर जानकारी ली। उपजिलाधिकारी को निर्देश दिए कि जले हुए घरों में तत्काल राहत सामग्री, खाद्य सामग्री उपलब्ध कराए। साथ ही जले हुए घरों का आंकलन करके रिपोर्ट शासन को प्रेषित करें। स्वास्थ्य केंद्र तिलौली पर पहुंचकर लोगों को समुचित उपचार करने के लिए निर्देश दिया गया।
-पवन अग्रवाल, जिलाधिकारी