*कानपुर से लखनऊ के लिये चलेगी 4 और मेमो ट्रेन, 12 मार्च को पीएम मोदी करेंगे वर्चुअल लोकार्पण*
वन्दे भारत ! विनीत सिन्हा
कानपुर नगर। पीएम मोदी न्यू डेडीकेटेड फ्रेट कॉरिडोर के दीन दयाल उपाध्याय स्टेशन से लेकर दादरी के बीच आने वाले 25 स्टेशनों का लोकार्पण करेंगे।इसके लिए कानपुर में न्यू कोचिंग कॉम्प्लेक्स, सेंट्रल स्टेशन और भाऊपुर रेलवे स्टेशन पर कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। सेंट्रल रेलवे स्टेशन से चारबाग के लिए दो जोड़ी मेमू और चलेंगी। जिससे कानपुर से उन्नाव और लखनऊ की यात्रा करने वालों को राहत मिल जाएगी। अभी दो जोड़ी मेमू संचालित हो रही हैं। कानपुर के न्यू कोचिंग कॉम्प्लेक्स में बन रहे मेमू के कोचिंग कॉम्प्लेक्स का वर्चुअल लोकार्पण प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 12 मार्च को अहमदाबाद से करेंगे। डिप्टी सीटीएम आशुतोष सिंह ने बताया कि कार्यक्रम को लेकर तैयारियां की जा रही हैं।
मेमू की मेंटीनेंस से पनकी, अनवरगंज और गोविंदपुरी स्टेशनों से दूसरे शहरों के लिए नई मेमू ट्रेनें संचालित हो सकेंगी। इसकी रूपरेखा तैयार की जा रही है। सामान्य पैसेंजर ट्रेनों को मेमू में परिवर्तित किया जा रहा है। इसमें तीन इंजन लगे रहते हैं। ये प्लेटफार्म से छूटते ही तुरंत गति पकड़ लेती हैं। कानपुर के मेमू रैक को अभी मेंटेनेंस के लिए गाजियाबाद भेजा जाता है। जबकि मेमू के कोचिंग कांप्लेक्स बनने से यहीं उनका मेंटेनेंस किया जा सकेगा।