
सारण जिले के अमनौर थाना क्षेत्र के खोरीपाकर गोबिंद गांव में बिजली के करेंट लगने से एक 38 वर्षीय महिला की मौत हो गई। मृतक महिला रवि राय की पत्नी सरिता देवी बताया गया है। इनकी मृत्यु से घर में चीख पुकार शुरू हो गई। रोते बिलखते परिवार की आवाज सुन लोग दौड़े आए और पीड़ित को अस्पताल ले गए जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया।
घटना के संबंध में बताया गया की महिला घर झाड़ू लगा रही थी । बिना प्लग के स्टैंड फैन का तार बोर्ड में लगा हुआ था । फर्श की सफाई करते हुए पंखा को हटाना चाही तब तक एक तार निकलकर शरीर से चिपक गया और पूरे शरीर में विद्युत प्रवाह होने लगा। घर में सभी लोग सोए हुए थे। करेंट लगने के बाद महिला पंखा सहित गिर गई। आवाज सुनकर उनका पुत्र दौड़ा आया और जोर जोर से चिलाने लगा।आसपास के लोग चीत्कार सुनकर आए और उन्हें अस्पताल ले जाया गया। जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। जीविकापार्जन को लेकर महिला के पति तथा ससुर महेश्वर राय दिल्ली में हैं। पूरा गांव गम में डूब गया है।