A2Z सभी खबर सभी जिले कीUncategorized

29मई को राजस्थान के राज्यपाल लष्मणगढ़ आएंगे

महामहिम राज्यपाल राजस्थान शासन
श्रीमान हरिभाऊ बागड़े जी
की गरिमामय उपस्थिति में होगा आयोजन।

लक्ष्मणगढ़ 16 मई, 2025

ब्रह्मलीन आचार्य पण्डितश्री नटवरलाल जोशी जी द्वारा स्थापित संचालित सनातन को समर्पित विगत सात दशक से अनवरत परम्परा सामूहिक यज्ञोपवीत (जनेऊ) संस्कार
जैष्ठ शुक्ला तृतीया -२०८३ (29 मई, गुरुवार-महाराणा प्रताप जयन्ती) आदर्श विद्या मन्दिर-लक्ष्मणगढ़, शेखावाटी जनपद।

आयोजन से जुड़े श्री बुद्धिप्रकाश व्यास के अनुसार त्रिदिवसीय उपनयन-वेदारम्भ-समावर्तन अभ्यास वर्ग और भारतीय ज्ञान परम्परा में गुरु-शिष्य विषयक कार्यशाला का उद्घाटन राजस्थान विधानसभा के माननीय अध्यक्ष प्रो. वासुदेव देवनानी जी करेंगे।

Related Articles

अनुष्ठान समिति के श्री हर्षनाथ नाहरिया ने बताया कि दिनांक 29 मई को सामूहिक यज्ञोपवीत अनुष्ठान अवसर पर महामहिम राज्यपाल राजस्थान शासन श्री हरिभाऊ बागड़े जी की विशिष्ट गरिमामय सन्निधि रहेगी। इस अवसर पर ब्रह्मलीन आचार्य पण्डितश्री नटवरलाल जोशी जी स्मृति द्वारा विभिन्न विद्वानों का सम्मान भी किया जाएगा।

तीसरे दिन 30 मई के समापन समारोह में कार्यशाला के प्रतिभागियों, उपनयन के बटुक तथा पंडितों को समापन अवसर पर शेखावाटी विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. अनिल राय जी सम्मान प्रमाण पत्र देकर अभिनन्दन करेंगे।

इस अनुष्ठान में 51 निष्णात पण्डित, 51 नवोदित पण्डित तथा सौ से अधिक सनातनी सपत्नीक पूजाकार्य-यज्ञ हवन में पुण्यलाभ लेंगे, साथ ही 51 बटुक यज्ञोपवीत संस्कार द्वारा ब्रह्मवर्चस्व को प्रवृत्त होंगे, उनके भी संरक्षक/अभिभावक यज्ञ-कर्म में प्रवृत्त होंगे।

तीन दिवसीय आयोजन के अवसर पर कार्यशाला में विद्वान् उपनयन सम्बन्धित सिद्धान्त और प्रायोगिक सत्रों में नवोदित पण्डितों को प्रशिक्षित करेंगे।

ब्रह्मलीन आचार्य पण्डितश्री नटवरलाल जोशी जी स्मृति द्वारा यह आचार्य जी द्वारा अनवरत कार्यक्रमों का अनवरत संचालन उनके परिवार तथा शिष्य परम्परा द्वारा किया जा रहा हैं, जिसके प्रमुख समन्वयक शशिकान्त जोशी नगर में प्रत्यक्ष रूप से जुड़कर समस्त आयोजन की व्यवस्थाओं सुचारू बनाने हेतु सचेष्ट हैं।

Back to top button
error: Content is protected !!