A2Z सभी खबर सभी जिले कीUncategorizedउत्तर प्रदेशसिद्धार्थनगर 

लोक सेवा आयोग की परीक्षा में अनुपस्थित रहे 1839 परीक्षा्थी

सिद्धार्थनगर जिले के 13 केंद्रों पर रविवार को समीक्षा और सहायक समीक्षा
अधिकारी की परीक्षा हुई। चेकिंग के बाद परीक्षार्थियों को अंदर
प्रवेश करने दिया गया। हर केंद्र पर स्टेटिक मजिस्ट्रेट तैनात रहे।
इसके साथ ही सभी केंद्रों का एडीएम ने निरीक्षण किया। परीक्षा
के लिए पंजीकृत 5839 परीक्षार्थियों में से 1843 ने परीक्षा छोड़
दी।
जिले के शिवपति इंटर कॉलेज व
शिवपति स्नातकोत्तर महाविद्यालय, बीएचडी इंटर कॉलेजबर्डपुर,
बुद्ध विद्यापीठ इंटर कॉलेज, सिद्धार्थ पब्लिक स्कूल, श्री सिंहेश्वरी इंटर कॉलेज, गंगा
नेशनल पब्लिक स्कूल व बुद्ध विद्या पीठ डिग्री कॉलेज सरदार
पटेल राष्ट्रीय इंटर कॉलेज, तिलक इंटर कॉलेज, रतनसेन इंटर
कॉलेज व रतन सेन डिग्री कॉलेज,, सिद्धार्थ पब्लिक स्कूल करौंदा
मसिना में समीक्षा व सहायक समीक्षा अधिकारी की परीक्षा दो
पालियों में हुई। परीक्षा सुबह 9.30 बजे से 11.30 बजे और
दोपहर दूसरी पाली में 2.30 बजे से 3.30 बजे तक हुई। परीक्षा
शुरू होने से आधा घंटा पहले ही परीक्षार्थी केंद्रों पर पहुंच गए
थे। गेट पर सघन चेकिंग के बाद परीक्षार्थियों को कमरे में प्रवेश
दिया गया। इसके बाद कमरे में चेकिंग की है। हर परीक्षा केंद्र पर
स्टेटिक मजिस्ट्रेट तैनात रहे। इनके अलावा एसडीएम और अन्य
मजिस्टेरट परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण करते रहे। जिला विद्यालय
निरीक्षक सोमारू प्रधान ने मुख्यालय के साथ ही अन्य परीक्षा
केंद्रों का निरीक्षण किया। परीक्षा में 5839 पंजीकृत थे, इसमें
1843 ने परीक्षा छोड़ दी है। परीक्षा सकुशल संपन्न हुआ। कहीं
किसी प्रकार की समस्या नहीं हुई है।

AKHAND BHARAT NEWS

AKHAND BHARAT NEWS
Back to top button
error: Content is protected !!