
हाउस टैक्स पर 15 फीसदी छूट शुरू अलीगढ़
चालू वित्तीय वर्ष में नगर निगम ने हाउस टैक्स पर छूट की व्यवस्था लागू कर दी है । 30 जून तक छूट चलेगी । ऑनलाइन हाउस टैक्स करने पर 15 फीसदी व मैनुअल काउंटर पर भुगतान करने पर 12 फीसदी छूट दी जाएगी । सीटीओ अशोक कुमार सिंह ने बताया कि एरियर पर छूट लागू नहीं होगी ।