A2Z सभी खबर सभी जिले कीजयपुरराजस्थान

लाल मुंह के 148 बंदरों को पकड़ा

मनोहरपुर में बंदर पकड़ने का अभियान शुरू

  • जयपुर ग्रामीण

शाहपुरा विधानसभा के मनोहरपुर कस्बे में बंदरों को पकड़ने का अभियान शुरू कर दिया गया है पिछले दिनों विधानसभा में बंदरों के आतंक का मुद्दा उठने के बाद नगर पालिका प्रशासन ने बंदरों को पकड़ने की जानकारी दी है।

कनिष्ठ अभियंता पूरणमल कुमावत ने बताया कि मनोहरपुर नगरपालिका की ओर से कस्बे में बंदरों के आतंक को देखते हुए मंगलवार से बंदर पकड़ने का काम शुरू करवा दिया गया है जिसमें पहले दिन 27 ,दूसरे दिन 13 ,तीसरे दिन 48 ,चौथे दिन शुक्रवार को करीब 60 बंदर पकड़े गए। कनिष्ठ अभियंता कुमावत ने बताया कि बंदर पड़कर सरिस्का के जंगलों में छुड़वाया जा रहा है जिससे बंदरों को वहां खाद्य सामग्री आसानी से उपलब्ध हो सके ।

गौरतलब है कि मनोहरपुर कस्बे के राव धीर सिंह कॉलोनी, इंदिरा कॉलोनी, सब्जी मंडी ,कुमावत मोहल्ला ,पंचमुखी हनुमान, कॉलोनी, बंगाली मोहल्ला ,बाबा साहब का बाजार, शुक्ला मोहल्ला, छिपा मोहल्ला व बस स्टैंड पर बंदरों का आतंक रहता है इसके चलते आमजन का खुले में सामान लेकर निकलना दुभर हो गया। बंदरों के चलते लोगों को प्रतिदिन कई प्रकार की परेशानियों का सामना करना पड़ता है।

Related Articles

AKHAND BHARAT NEWS

AKHAND BHARAT NEWS
Back to top button
error: Content is protected !!