
विदिशा संसदीय क्षेत्र में 13 अभ्यर्थी चुनाव मैदान में
नाम वापसी के अंतिम तीन अभ्यर्थियों ने वापस लिया नाम निर्देशन पत्र
व्यय प्रेक्षक की उपस्थिति में अभ्यर्थियों को किया गया चुनाव चिन्ह का आवंटन
—
भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी लोकसभा आम निर्वाचन-2024 कार्यक्रम अंतर्गत संसदीय क्षेत्र 18-विदिशा के लिए अभ्यर्थिता से नाम वापसी के अंतिम दिवस 22 अप्रैल को अपरान्ह 03 बजे तक रिटर्निंग अधिकारी श्री अरविंद दुबे के समक्ष तीन अभ्यर्थियों द्वारा अपने नाम निर्देशन वापस लिए गए। विदिशा संसदीय क्षेत्र में अब 13 अभ्यर्थी चुनाव मैदान में हैं। नाम निर्देशन वापसी की समयावधि पूर्ण होने के उपरांत व्यय प्रेक्षक श्री मेहुल भारत जैन की उपस्थिति में रिटर्निंग अधिकारी श्री दुबे द्वारा अभ्यर्थियों को चुनाव चिन्ह आवंटन की कार्यवाही की गई।
संसदीय क्षेत्र 18-विदिशा के लिए निर्वाचन लड़ रहे बहुजन समाज पार्टी के श्री किशनलाल लड़िया निवासी म.न. 108 रायलसिटी जेल रोड विदिशा को चुनाव चिन्ह हाथी, इंडियन नेशनल कॉग्रेस पार्टी के अभ्यर्थी श्री प्रतापभानु शर्मा निवासी म.न. 25 श्रीराम नगर वार्ड क्रं. 22 रामकृष्ण परमहंस वार्ड विदिशा को चुनाव चिन्ह हाथ, भारतीय जनता पार्टी के अभ्यर्थी श्री शिवराज सिंह चैहान ग्राम जैत पोस्ट जैत तहसील बुधनी जिला सीहोर को चुनाव चिन्ह कमल तथा जयप्रकाश जनता दल पार्टी के अभ्यर्थी श्री कमलेश कुमार गौर निवासी मु. पोस्ट ऊॅटियाकलां गृह सं. 70 तह. बरेली जिला रायसेन को चुनाव चिन्ह डीजल पम्प आवंटन किया गया।
इसी प्रकार अखिल भारतीय परिवार पार्टी के अभ्यर्थी श्री धर्मवीर भारती निवासी रामायणी सिटी गोदावरी के पीछे मैन बायपास शंकर नर्सरी के पास विदिशा को चुनाव चिन्ह केतली, राइट टु रिकॉल पार्टी के अभ्यर्थी श्री धर्मेन्द्र सिंह पंवार (गोलु भैय्या) निवासी 23 तजपुरा, ग्राम तजपुरा तहसील नसरूल्लागंज जिला सीहोर को चुनाव चिन्ह प्रैशर कुकर, महानवादी पार्टी के अभ्यर्थी श्री भीकम सिंह कुशवाहा निवासी शिवनगर जाटऊ तह. टुण्डला पो. जाटऊ जिला फिरोजाबाद (उत्तरप्रदेश) को चुनाव चिन्ह करनी तथा पब्लिक पॉलिटिकल पार्टी के अभ्यर्थी श्री भाई मुंशीलाल सिलावट निवासी मकान न. 126 शांतिनगर पडरिया काछी रायसेन रोड तहसील हुजूर जिला भोपाल को चुनाव चिन्ह ऑटो-रिक्शा आवंटित किया गया। इनके अतिरिक्त सपाक्स पार्टी की अभ्यर्थी सीमा शर्मा निवासी 18 गाजीखेडी तहसील बाड़ी जिला रायसेन को चुनाव चिन्ह झूला, निर्दलीय अभ्यर्थी श्री अब्दुल जब्बार निवासी बैस दरवाजा अन्दर किला विदिशा को चुनाव चिन्ह बल्ला, निर्दलीय अभ्यर्थी श्री अब्दुल रशीद निवासी वार्ड नं. 8 नई बस्ती शाहगंज तह. बुधनी जिला सीहोर को चुनाव चिन्ह बक्सा, निर्दलीय अभ्यर्थी श्री धूलसिंह धम्म निवासी ग्राम कचनारिया पोस्ट चुपाडिया तहसील आष्टा जिला सीहोर को चुनाव चिन्ह चारपाई तथा निर्दलीय अभ्यर्थी श्री सत्येन्द्र सिंह सिसोदिया निवासी वार्ड नम्बर-28 शिवमंदिर के पास शेरपुरा विदिशा को चुनाव चिन्ह माईक आवंटित किया गया।