
127 मतदान कर्मी हुए बीमार
सुमेरपुर हमीरपुर। नवीन गल्ला मंडी परिसर पर बनाए गए अस्थाई स्वास्थ्य शिविर में कुल 127 मतदान कर्मियों का उपचार किया गया। ज्यादातर कर्मी बुखार उल्टी सर दर्द पेट दर्द की समस्या से जूझ रहे थे। स्वास्थ्य शिविर के चिकित्सा अधिकारी डा. परवेज कादरी ने बताया कि सुबह से 2 बजे तक 127 कर्मियों का उपचार शिविर में किया गया। ज्यादातर मतदान कर्मी बुखार उल्टी सर दर्द पेट दर्द की समस्या से जूझ रहे थे। इनको ओआरएस घोल, ग्लूकोन-डी के साथ दवायें मुहैया कराई गई हैं।