
लालगंज में आज जनसभा को संबोधित करेंगे प्रमोद तिवारी व मोना
लालगंज, प्रतापगढ़। चुनाव प्रचार के आखिरी दिन आज गुरूवार को लालगंज बाजार में इण्डिया गठबंधन के सपा प्रत्याशी डॉ एसपी सिंह पटेल के समर्थन में जनसभा होगी। जनसभा को सायं चार बजे राज्यसभा में विपक्ष के उपनेता प्रमोद तिवारी तथा कांग्रेस विधानमण्डल दल की नेता आराधना मिश्रा मोना संबोधित करेंगी। इसके पूर्व राज्यसभा सदस्य प्रमोद तिवारी तथा विधायक आरााना मिश्रा मोना जिले में सपा प्रमुख अखिलेश यादव की जनसभा में शामिल होंगे। यह जानकारी मीडिया प्रभारी ज्ञानप्रकाश शुक्ल ने दी है।