
शासकीय अस्पताल परिसर मे गुटखा तमाखू आदि लेकर जाने व खाने पर जुर्माना लग सकता है। कर्मचारी,ओपीडी मे आने वाले मरीज व उनके परिजन बड़ी संख्या मे तमाखू गुटखा पान लेकर आते है। गुटखा तमाखू खाकर पीकदान व आसपास दिवारो सिढीयो गैलरी मे थूकने के कारण दाग पड़ जाते है गंदगी फैलती है। इस गंदी आदत को रोकने के लिए सरकारी अस्पताल मेयो के प्रबंधक ने आवश्यक कदम उठाया। विभाग प्रमुख ने सभी अधिकारियो कर्मचारियो को अस्पताल परिसर मे गुटखा पान तमाखू खाने व जगह-जगह थूकने वालो पर जुर्माना लगाने का आदेश दिया। इसके लिए टीम तैयार किया जा रहा है। जिससे अस्पताल मे पान गुटखा तमाखू खाकर गंदगी फैलाने पर रोकथाम हो सके।