
टाइटल : शेखपुरा में दो बच्चों की मां और जीविका से जुड़ी स्वयं सहायता समूह की सी एम अपने प्रेमी के साथ फरार।।।
👉 संवाददाता: तरुण कुमार के रिपोर्ट.
👉 शेखपुरा/ दो बच्चों की मां और जीविका से जुड़ी सहायता समूह : बताते चलें कि शेखपुरा में आए दिन कोई ना कोई घटनाए होते रहती है, कभी साइबर अटैक का घटना होती है, तू कभी सड़क दुर्घटना होती है, तू कभी किसी की पत्नी भाग जाती है आज एक ऐसी ही खबर शेखपुरा से आ रही है, शेखपुरा में दो बच्चों की मां और जीविका से जुड़ी स्वयं सहायता समूह की सी एम अपने ही प्रेमी के साथ फरार हो गई। इतना ही नहीं महिला जाते-जाते समूह के डेढ़ लाख रुपया लेकर भी चंपत हो गई। यह घटना मयअमरपर गांव निवासी और पीड़ित मुकेश यादव ने बताया कि 5 साल पहले उसकी शादी अडुआरा गांव की रीता कुमारी के साथ हुई थी।
👉 बताते चले कि उसकी पत्नी जीविका दीदी के रूप में स्वयं सहायता समूह की सीएम के पद पर कार्य कर रही थी। वह बराबर काम के लिए शेखपुरा और पटना जाती रहती थी। इस बीच किसी युवक के साथ उसका प्रेम प्रसंग चलने लगा। अब युवक उसको लेकर भाग गया है।
👉 बताते चले कि दोनों ने शादी कर ली है ऐसी भी जानकारी मिल रही है। आगे न्याय का गुहार लगाते हुए थाना पहुंचा है। लेकिन उसकी शिकायत कोई सुनने को तैयार नहीं है। महिला से पीड़ित को दो बच्चे हैं। इसमें से ढाई साल की बच्ची को वह अपने साथ लेकर गई है और 4 साल की बेटी को छोड़कर फरार हो गई है। मामले को लेकर थाना अध्यक्ष सुशील कुमार चंद्रवंशी ने कहा कि इस संबंध में कोई लिखित शिकायत नहीं मिली है। लिखित शिकायत मिलने के बाद प्राथमिक की दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जाएगी
👉 इसे भी पढ़ें :किसानों के बोरिंग तक बिजली के पल और तार नहीं पहचाने से परेशानी।