A2Z सभी खबर सभी जिले कीछत्तीसगढ़बस्तर

सरस्वती शिशु मंदिर जैबेल में 10 वी बोर्ड का परीक्षा परिणाम रहा शत प्रतिशत

अजीत देवांगन ने 97% के साथ बस्तर जिले में प्रथम आने का बनाया रिकॉर्ड

 

जैबेल/भानपुरी—छत्तीसगढ़ स्कूल शिक्षा बोर्ड ने 10 वी एवम 12 वी के परीक्षा परिणाम घोषित कर दिया है।इस बार भी पूरे प्रदेश भर में छात्रों के मुकाबले छात्राओं ने ही बाजी मारी है।बस्तर से वैसे इस बार प्रविण्य सूची में कोई भी अपनी जगह नही बना पाया लेकिन बच्चों ने अपनी पूरी प्रतिभा का परिचय दिखाया है।

छात्र अजीत देवांगन
बस्तर जिले की बात करें तो इस बार सरस्वती शिशु मंदिर जैबेल के छात्र अजीत देवांगन ने 96.83% के साथ स्कूल ही नहीं पूरे जिले में टॉप किया है।सबसे बड़ी बात की सरस्वती शिशु मंदिर जैबेल का 10वी में परिणाम शत प्रतिशत रहा,44 बच्चे में 30 बच्चे जहां प्रथम श्रेणी से पास हुए हैं वहीं 14 बच्चो ने सेकंड श्रेणी से उत्तीर्ण हुए होकर पूरे स्कूल एवम क्षेत्र का मान बढ़ाया है।शत प्रतिशत परीक्षा परिणाम आने पर विद्यालय के समिति अध्यक्ष श्री गजानंद पाणिग्रही और संयोजक श्री अर्जुन प्रसाद पांडे ने खुशी व्यक्त की है।
बता दें कि सरस्वती शिशु मंदिर स्कूल अपने संस्कार और शिक्षा के लिए अपनी अलग ही पहचान रखता है।
वहीं सरस्वती शिशु मंदिर जैबेल में कुमारी संजू सूर्यवंशी 93% के साथ दूसरे एवम खुशी देवांगन 91% के साथ तीसरे स्थान पर रहे ।

Related Articles

अजीत देवांगन जिन्होंने जिले में पहले स्थान पर आकर अपने स्कूल और अपने मां बाप का पर जिले में मान बढ़ाया है अपनी उपलब्धि का पूरा श्रेय अपने गुरुजनों को दे रहे हैं।अजीत देवांगन का कहना है की मैने सदैव कड़ी मेहनत की है और में गुरुजनों ने सदैव मेरा मार्गदर्शन किया है।मेरे मां पिता के आशीर्वाद और गुरुजनों के मार्गदर्शन के कारण ही यह संभव हुआ है।

वही 100% परिणाम से स्कूल के प्राचार्य हेमलाल सूर्यवंशी , आचार्य हीरालाल पटेल,बसंत पाणिग्रही,सत्यम शिवम मंडल,श्रीमती कंचन सेठिया,मोहित पांडे,कोमलदास सेठिया,दीपक पांडे,पीपेंद्र पांडे,शिवलाल सूर्यवंशी ने खुशी व्यक्त की है तथा बच्चो के उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दे रहे हैं।प्राचार्य हेमलाल सुरवंशी ने कहा की यह गौरव हमारे सभी शिक्षकों के संयुक्त कार्य का नतीजा है हमारी सदैव प्रयास रहता है की हमारे विद्यालय के हर बच्चे सफल हों और एक अच्छे मुकाम पर पहुंचे।आगामी समय में हम सब मिलकर इससे भी अच्छा परिणाम लाने के लिए बेहतर कार्य करेंगे।

AKHAND BHARAT NEWS

AKHAND BHARAT NEWS
Back to top button
error: Content is protected !!